✍️ ब्यूरो रिपोर्ट – निजामुद्दीन
शाहाबाद (हरदोई)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को शाहाबाद पुलिस द्वारा ‘Run for Unity’ (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था — देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश देना।
यात्रा की शुरुआत थाना शाहाबाद परिसर से प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई।
यात्रा मार्ग: थाना परिसर से निकलकर अल्हापुर तिराहा, मुख्य बाजार, ब्लॉक चौराहा होते हुए पुनः थाना परिसर पर समापन हुआ।
इस दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “एकता में ही शक्ति है” के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
भागीदारी: पुलिस कर्मियों और विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लिए “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “राष्ट्रीय एकता दिवस अमर रहे” जैसी तख्तियाँ थाम रखीं, जिससे देशभक्ति का वातावरण और भी ऊर्जावान बन गया।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, और उपस्थित नागरिकों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

0 Comments