स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर।
आज 3 नवंबर को ग्राम कटिया कम्मू में पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन ग्राम प्रधान शहावत ख़ां द्वारा गौ पूजन के साथ किया गया।
मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, जहां पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों और उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विभाग की ओर से नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सैयद अल मदर रिज़वी (सेहरा मऊ दक्षिणी), डॉ. अरविंद वर्मा (भावल खेड़ा) ने बताया कि मेले में लगभग 500 छोटे-बड़े पशुओं की जांच और उपचार किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती श्वेता पांडे (पशुधन प्रसार अधिकारी, मिश्रीपुर), विशाल, विवेक, प्रदीप (पैरावेट) सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने पशु आरोग्य मेले के आयोजन की सराहना करते हुए इसे पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।


0 Comments