Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अनुसूचित जाति के लोगों के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर, मिलेगा ₹50,000 का अनुदान — 7 नवम्बर तक करें आवेदन पूरा

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पी.एम. अजय (PM-AJAY) के अंतर्गत ग्रान्ट-इन-एड घटक योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में लाभार्थियों को ₹50,000 तक का अनुदान दिया जाएगा।

जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), शाहजहाँपुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन क्रमांक 01 से 300 तक की प्री-स्क्रूटनी समिति बैठकें क्रमशः 25 सितंबर, 6 अक्टूबर और 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थीं।

हालांकि, बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद कई आवेदक अपने आवश्यक प्रमाणपत्रों एवं प्रपत्रों सहित कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए।

अब विभाग द्वारा उन्हें अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे 7 नवंबर 2025 तक, प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच, विकास भवन के कमरा नंबर 315 स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कार्यालय, शाहजहाँपुर में उपस्थित होकर अपने समस्त दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि तक उपस्थित न होने की स्थिति में आवेदन स्वतः निरस्त मान लिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments