ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। थाना मानकनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती को बहला-फुसलाकर अपनी स्कूटी से ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी (UP 32 MR 3936) भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर को पीड़िता के पिता ने थाना मानकनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी दुर्गविजय यादव (40) निवासी अलीशान सिटी, सदरौना, हंसखेड़ा थाना पारा, लखनऊ को स्लिपर ग्राउंड, मानकनगर से गिरफ्तार किया।
वहीं उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह ने युवती को सोमवार को ही सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
मामले में मु.अ.सं. 60/2025 धारा 87 एवं 64(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह, विवेक आनंद मिश्रा, मिथलेश यादव, आरक्षी जीत नारायण।

0 Comments