![]() |
स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर रेलवे सुरक्षा के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज थाना जीआरपी शाहजहाँपुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक अकेले भटक रहे 11 वर्षीय बालक को सुरक्षित बरामद कर चाइल्ड केयर सेंटर को सुपुर्द किया।
कार्यवाही अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा श्रीमान DIG रेलवे लखनऊ व पुलिस अधीक्षक रेलवे रोहित मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे गंभीर सूचनाओं के त्वरित निस्तारण अभियान के अंतर्गत की गई।
घटना का विवरण:
आज दिनांक 11.11.2025 को थाना जीआरपी शाहजहाँपुर के अंतर्गत कांस्टेबल शुभम सिंह व कांस्टेबल इकलाख अली चौकी रोज़ा रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी के दौरान प्लेटफार्म नंबर-01 पर एक अकेला बालक (उम्र लगभग 11 वर्ष) भटकता हुआ मिला।
पुलिस कर्मियों ने बालक से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि वह अपने घर से नाराज होकर पंजाब से ट्रेन में बैठकर शाहजहाँपुर आ गया है। पूछताछ में बालक ने अपना नाम नागेन्द्र कुमार पुत्र मदन गोपाल निवासी मोहल्ला शांति नगर कोहबा थाना गोविंदगढ़, जिला फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) बताया।
घटना की जानकारी चाइल्ड केयर सेंटर शाहजहाँपुर एवं बालक के पिता मदन गोपाल (मोबाइल नं. 8052740483) को तत्काल दी गई। इसके पश्चात बालक को चाइल्ड केयर सेंटर, जिला शाहजहाँपुर के सुपरवाइज़र सुधीर सिंह व केयर वर्कर विवेक मिश्रा के सुपुर्द किया गया।
बरामदगी टीम:
1️⃣ कां. शुभम सिंह – चौकी रोज़ा, थाना जीआरपी शाहजहाँपुर
2️⃣ कां. इकलाख अली – चौकी रोज़ा, थाना जीआरपी शाहजहाँपुर
👉 जीआरपी शाहजहाँपुर पुलिस की यह तत्परता जनसेवा और मानवीय संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।

0 Comments