स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव ✍️
शाहजहाँपुर। जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम रौली बौरी स्थित मरघट की भूमि पर अतिक्रमण से जुड़े प्रकरण को लेकर आज पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ उपजिलाधिकारी जलालाबाद, तहसीलदार जलालाबाद एवं थाना पुलिस की टीम भी मौजूद रही।
जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कल 10 नवंबर 2025 को प्रस्तावित है। इसको ध्यान में रखते हुए आज वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थल पर पहुँचकर भूमि की वर्तमान स्थिति, सीमांकन और अतिक्रमण की प्रकृति का विस्तृत अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी तरह कानूनी प्रावधानों के अनुरूप और शांतिपूर्ण वातावरण में कराई जाए। उन्होंने कहा कि स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय से सभी तैयारियाँ पूर्ण करें और आमजन में अफवाह या गलतफहमी फैलने से रोकने के लिए जनसंपर्क पर विशेष ध्यान दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जलालाबाद, तहसीलदार जलालाबाद, राजस्व टीम तथा थाना जलालाबाद पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


0 Comments