Breaking News

छायाकार सुशील अवस्थी पर जानलेवा हमला, घर से बुलाकर मारपीट—धमकी देकर छोड़ा; मानक नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना

 

संवाददाता लखनऊ ✍️

सुदर्शन न्यूज़ चैनल के राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त छायाकार सुशील अवस्थी पर सोमवार देर रात जानलेवा हमला किया गया। उन्हें कथित रूप से उनके आवास से फोन के माध्यम से धोखे से बुलाकर एक गाड़ी में बैठाया गया, जहां मौजूद कुछ लोगों ने उन पर बुरी तरह हमला किया। हमलावरों ने मारपीट के बाद उन्हें मरणासन्न अवस्था में उनके घर के पास छोड़ते हुए गंभीर धमकी दी।

पीड़ित के अनुसार, जाते–जाते हमलावरों ने कहा कि यदि उन्होंने दोबारा सोशल मीडिया पर उनके “नेता” के खिलाफ टिप्पणी की या विरोध में कुछ भी लिखा-बोला, तो अगली बार उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

हमले को लेकर पत्रकार जगत में रोष है। मीडिया कर्मियों का कहना है कि सत्ता में बैठे कुछ लोग और उनसे जुड़े तत्व आलोचना सहन नहीं कर पा रहे हैं, और यह स्थिति लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। कई पत्रकारों ने घटना को “पत्रकारों पर हमला”, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार” और “आपातकाल जैसे हालात” करार दिया है।

पीड़ित सुशील अवस्थी वर्तमान में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना मानक नगर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है।

पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। जांच की मांग को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की अपेक्षा की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments