शाहजहाँपुर।
जनपद में लगातार पड़ रही अत्यधिक शीतलहर एवं घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय, शाहजहाँपुर के निर्देशों के क्रम में कक्षा 01 से 08 तक संचालित सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश दिनांक 29 दिसम्बर 2025 एवं 30 दिसम्बर 2025 को रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार जनपद के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा मदरसा विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक), जो उत्तर प्रदेश बोर्ड से संचालित हैं, इन दोनों दिनों में छात्र-छात्राओं के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य सहयोगी स्टाफ निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय व विद्यालयी कार्यों का सम्पादन सुनिश्चित करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे ठंड और कोहरे के कारण होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से उन्हें बचाया जा सके।
लखनऊ
0 Comments