शाहजहाँपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में चाय वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गरमा-गरम चाय पिलाई गई तथा कंबलों का भी वितरण किया गया।
संस्था की डायरेक्टर तराना जमाल ने बताया कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इसी क्रम में चाय वितरण के साथ-साथ कंबल भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने जनपद के अन्य समाजसेवियों से भी अपील की कि वे आगे आकर इस तरह के जनहितकारी कार्यों में सहभागिता करें।
वहीं संस्था के संस्थापक शाहनवाज खां एडवोकेट ने कहा कि पूरे शीतकाल में सहयोग संस्था द्वारा चाय वितरण और कंबल वितरण का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से योगदान देंगे।
इस कार्यक्रम में सैयद अनवर मियां, विकास सक्सेना, महेंद्र दुबे, नुजहत अंजुम, संगीता गुप्ता, ममता यादव, सुमन गुप्ता, रिफा अनवर, संतोष सक्सेना, महेंद्र वर्मा, सवाब सहित संस्था के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई।
लखनऊ
0 Comments