स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर।
जनपद में किसानों की सुविधाओं एवं यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2025 की रात्रि लगभग 12 बजे चीनी मिल डालमिया, निगोही का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान DCO, SCDI, बाट-माप निरीक्षक एवं PTO भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय चीनी मिल का ग्रॉस एवं टियर वेइब्रिज सही अवस्था में पाया गया। हालांकि, कृषक रैन बसेरा में व्यवस्था अत्यंत दयनीय मिली, जहां एक किसान फर्श पर मात्र साल ओढ़कर सोता हुआ पाया गया। इस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल GM केन को निर्देशित कर आवश्यक व्यवस्था कराई गई तथा रैन बसेरा में भविष्य में पर्याप्त एवं मानक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान केन यार्ड में अलाव जलाने, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई, तथा किसानों के बैठने हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि ठंड के मौसम में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
साथ ही, यातायात सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए रिफ्लेक्टर एवं पीछे लाल कपड़ा न लगाए जाने पर 04 ट्रकों का ₹10,000/- का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त यार्ड में खड़ी ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर न लगे होने पर संबंधित लोगों को जागरूक किया गया तथा मौके पर ही कुछ ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगवाए गए।
अपर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि किसानों की सुविधा एवं सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।

0 Comments