स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर।
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण में स्थित इंडियन रेडक्रास सोसायटी, शाहजहांपुर के कार्यालय में अब प्रत्येक सोमवार को दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनी जाएंगी। इस संबंध में ऊँ दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने रेडक्रास सचिव डॉ. विजय जौहरी से भेंट कर दिव्यांगजनों के कल्याण एवं समस्याओं के समाधान हेतु सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
वार्ता के दौरान डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि रेडक्रास केवल राहत प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन के लिए भी निरंतर प्रयासरत है, ताकि वे समाज के सक्रिय और सम्मानित सदस्य बन सकें।
बैठक के उपरांत संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया कि चूंकि प्रत्येक सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दिव्यांग बोर्ड के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं, जिस कारण जनपद स्तर से बड़ी संख्या में दिव्यांगजन कार्यालय प्रांगण में उपस्थित रहते हैं, ऐसे में यदि किसी भी दिव्यांगजन को किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह इंडियन रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकता है।
रेडक्रास सोसायटी द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा तथा कार्यवाही के उपरांत दिव्यांगजन को अवगत भी कराया जाएगा।
इस अवसर पर ऊँ दिव्यांगजन कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल में
- उपाध्यक्ष – दिव्यांग बालकृष्ण पांडेय,
- दिव्यांग राम सिंह,
- कोषाध्यक्ष – नंद किशोर मिश्रा सहित अन्य दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
रेडक्रास सचिव डॉ. विजय जौहरी ने सभी दिव्यांगजनों को सम्मान एवं सहयोग का आश्वासन दिया।

0 Comments