स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 17 दिसंबर।
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत थाना परौर पुलिस द्वारा एक सराहनीय एवं मानवीय कार्य किया गया। पारिवारिक विवाद से पीड़ित 16 वर्षीय बालिका की काउंसलिंग कर न केवल उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई, बल्कि उसे पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए कक्षा 9 में प्रवेश भी दिलाया गया।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में थाना परौर पुलिस द्वारा ग्राम कौही में जागरूकता एवं सहयोगात्मक कार्यवाही की गई। इस दौरान एक बालिका ने मिशन शक्ति टीम के समक्ष अपनी पारिवारिक समस्याएं साझा कीं। बालिका ने बताया कि माता-पिता के पारिवारिक विवाद के कारण उसकी माता घर छोड़कर चली गईं तथा पिता द्वारा दूसरा विवाह कर लिया गया है। प्रतिकूल पारिवारिक वातावरण एवं पिता की शराब की लत के कारण वह स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही थी और उसकी पढ़ाई भी छूट गई थी।
बालिका को सुरक्षा एवं परामर्श की दृष्टि से थाना परौर स्थित मिशन शक्ति केंद्र लाया गया, जहाँ परिजनों को बुलाकर संवेदनशील वातावरण में काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान बालिका ने अपनी इच्छा से अपने ताऊ के साथ रहने की सहमति जताई, जिस पर ताऊ द्वारा उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लेने का आश्वासन दिया गया।
मिशन शक्ति टीम की सहायक प्रभारी महिला उपनिरीक्षक प्रभा चौधरी द्वारा अत्यंत संवेदनशीलता एवं सहानुभूति के साथ बालिका की काउंसलिंग की गई, जिससे उसमें आत्मविश्वास का संचार हुआ और उसने पुनः शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा व्यक्त की। टीम के निरंतर प्रयासों से शेर बहादुर सिंह इंटर कॉलेज, कौही में बालिका का कक्षा 9 में प्रवेश कराया गया।
इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि आर्थिक कठिनाइयाँ बालिका की शिक्षा में बाधा न बनें। मिशन शक्ति टीम द्वारा उसकी विद्यालयी फीस एवं पठन-पाठन से संबंधित आवश्यक व्यय वहन करने का उत्तरदायित्व लिया गया। प्रवेश उपरांत बालिका को उसके ताऊ एवं पिता के सुपुर्द किया गया तथा भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बालिका को महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
इस मानवीय एवं प्रेरणादायी कार्यवाही में मिशन शक्ति टीम के उप निरीक्षक विकेश कुमार, महिला उप निरीक्षक प्रभा चौधरी एवं महिला कांस्टेबल स्वाति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना परौर पुलिस द्वारा की गई यह पहल बालिका के सुरक्षित, सम्मानजनक एवं उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।
0 Comments