Breaking News

जनपद में बोर्ड परीक्षा 2026 को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 09 दिसंबर।

जनपद में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा 2026 को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा निर्धारण समिति की महत्वपूर्ण बैठक बिस्मिल सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण से संबंधित प्राप्त दावों एवं आपत्तियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने निर्देश दिए कि केवल वही विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए जाएँ, जहाँ सभी आवश्यक मानक पूर्ण हों। विशेष रूप से नए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का उप जिलाधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से निरीक्षण किए जाने के भी निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में केवल उन्हीं स्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जहाँ सभी आवश्यक सुविधाएँ—जैसे पेयजल, शौचालय, सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, पर्याप्त कक्ष आदि—उपलब्ध हों, ताकि परीक्षाओं के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, सहित सभी उप जिलाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments