Breaking News

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर की बैठक, दिए कड़े दिशा-निर्देश 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सभी बूथों पर बीएलओ और बीएलए पढ़कर सुनाएंगे ASD वोटर सूची


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 09 दिसंबर।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को बिस्मिल सभागार में सभी ERO, AERO एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सभी बीएलओ और बीएलए बूथों पर ASD वोटर सूची को पढ़कर सुनाएं और सूची को बूथ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने बूथवार प्राप्त फार्म, डिजिटाइजेशन, मैपिंग और EF/ASD सूची के अपडेट की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि—

  • सभी सुपरवाइजर सुनिश्चित करें कि मैपिंग का कार्य 90% से अधिक पूरा हो।
  • प्रत्येक सुपरवाइजर 100% बूथों का भौतिक निरीक्षण अवश्य करे।
  • नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरवाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण-2026 के तहत ऐसे मतदाताओं से भी फॉर्म प्राप्त किए जाएं जिन्हें किसी कारण EF प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ या जिन्होंने अभी तक भरे हुए गणना प्रपत्र जमा नहीं किए हैं।
जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएँ।

इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि EF एवं ASD सूची को प्रत्येक बूथ के सार्वजनिक स्थल पर पढ़कर सुनाया जाए, ताकि कोई भी संभावित मतदाता छूट न जाए।

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments