स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जानकारी दी है कि दिनांक 20 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाला सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस अब तहसील सदर के स्थान पर तहसील कलान में आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में पारित आदेश संख्या 4375/विविध लिपिक/क्ले०/शाह०/2025, दिनांक 23 जून 2025 में आवश्यक संशोधन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समाधान दिवस के सफल आयोजन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं, जिससे आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जा सके।
प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु निर्धारित तिथि पर तहसील कलान में उपस्थित होकर समाधान दिवस का लाभ उठाएं।

0 Comments