Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस की बड़ी सफलता: 25 लाख रुपये कीमत के 111 गुमशुदा मोबाइल बरामद, मालिकों को सौंपे


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 16 दिसंबर।
जनपद शाहजहाँपुर में सर्विलांस सेल एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए कुल 111 गुमशुदा मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है, बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया।

यह सफलता पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में प्राप्त की गई। बरामद मोबाइल फोन आज पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबंधित शिकायतकर्ताओं को सौंपे गए।

पुलिस के अनुसार, गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतें पुलिस अधीक्षक कार्यालय अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होती हैं, जिन पर सर्विलांस सेल द्वारा लगातार तकनीकी निगरानी की जाती है। इसी क्रम में सर्विलांस सेल, एसओजी, साइबर सेल तथा जनपद के विभिन्न थानों के सहयोग से यह उल्लेखनीय बरामदगी संभव हो सकी।


अपने मोबाइल वापस पाकर आवेदकों एवं शिकायतकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शाहजहाँपुर पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो वह तत्काल निकटतम थाना, साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए, जिससे मोबाइल के दुरुपयोग पर रोक लगाई जा सके और उसकी शीघ्र बरामदगी संभव हो।

शाहजहाँपुर पुलिस ने नागरिकों को मोबाइल सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए मोबाइल का IMEI नंबर सुरक्षित रखने, संदिग्ध लिंक या व्यक्तियों से व्यक्तिगत व बैंकिंग जानकारी साझा न करने तथा मोबाइल गुम होने पर तुरंत सिम बंद कराने की सलाह भी दी।



Post a Comment

0 Comments