शाहजहाँपुर, 23 दिसंबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस के त्रैमासिक निरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सूचना जारी की गई है। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण 26 दिसंबर 2025 को निर्धारित किया गया है। निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ईवीएम वेयरहाउस, डीएम कम्पाउंड, रायफल क्लब के निकट, शाहजहाँपुर का निरीक्षण पूर्वाह्न 11:00 बजे किया जाएगा, जबकि वीवीपैट वेयरहाउस, गोविंद मघई टोला, शाहजहाँपुर का निरीक्षण पूर्वाह्न 11:30 बजे निर्धारित है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र द्वारा जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों एवं मंत्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर निरीक्षण प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करें।
प्रशासन द्वारा यह निरीक्षण चुनावी पारदर्शिता एवं ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
l
0 Comments