Breaking News

ऑपरेशन कन्विक्शन में शाहजहाँपुर पुलिस की बड़ी सफलता गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को 4 वर्ष 7 माह 6 दिन के कारावास तथा ₹5,000 अर्थदंड की सजा


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

श्री राजीव कृष्ण, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत शाहजहाँपुर पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन तथा श्री अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के कुशल निर्देशन में मॉनीटरिंग सेल, थाना रामचंद्र मिशन पुलिस तथा अभियोजन विभाग ने समन्वय स्थापित करते हुए समयबद्ध एवं प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की।

माननीय न्यायालय एजीजे-05 में साक्षियों के साक्ष्य कराए जाने तथा प्रभावी बहस के उपरांत आरोपी विजय कुमार पाल को धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में 4 वर्ष 7 माह 6 दिन का कारावास तथा ₹5,000 अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

सजा प्राप्त अभियुक्त का विवरण

नाम: विजय कुमार पाल
पिता का नाम: परमाईलाल
निवासी: ग्राम रसूलपुर चठिया, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहाँपुर

मामले का विवरण

अभियुक्त पर आरोप था कि उसने एक संगठित गिरोह बनाकर अपहरण एवं हत्या जैसे गंभीर अपराध करते हुए भौतिक एवं आर्थिक लाभ अर्जित किया।
मामला मु0अ0सं0 812/2017, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रामचंद्र मिशन से संबंधित है।

शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अपराधियों में कानून के डर और दंड सुनिश्चितता का स्पष्ट संदेश देती है।


यदि चाहें तो मैं इसका शॉर्ट वर्ज़न, सोशल मीडिया पोस्ट, या थंबनेल कैप्शन भी तैयार कर दूँ।

Post a Comment

0 Comments