स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। थाना रोजा पुलिस एवं मिशन शक्ति केंद्र टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 5 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को मात्र चार घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्ची के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रोजा के नेतृत्व में मिशन शक्ति केंद्र फेस-5.0 अभियान के अंतर्गत यह त्वरित कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 30 दिसंबर 2025 को एक व्यक्ति द्वारा थाना रोजा पर लिखित तहरीर दी गई कि उसकी लगभग 5 वर्ष की नाबालिग पुत्री, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, कहीं लापता हो गई है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना रोजा पुलिस द्वारा तत्काल मिशन शक्ति टीम को बच्ची की तलाश में लगाया गया।
मिशन शक्ति टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सक्रियता के साथ खोजबीन शुरू की और निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप बच्ची को उसी दिन शाम लगभग 6 बजे बरतारा चौराहे से सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके बाद बच्ची को विधिवत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस त्वरित एवं मानवीय कार्यवाही से एक बार फिर शाहजहाँपुर पुलिस की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट हुई है।
बरामद बच्ची का विवरण:
नाम – हिना (काल्पनिक नाम)
उम्र – लगभग 5 वर्ष
बरामदगी का स्थान व समय:
बरतारा चौराहा, दिनांक 30.12.2025, समय लगभग 18:00 बजे
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
उप निरीक्षक सुश्री पूनम दहिया
हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह
कांस्टेबल प्रवेन्द्र कुमार
महिला आरक्षी अंजली भाटी
लखनऊ
0 Comments