Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में मिशन शक्ति 5.0 को गति—एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थानों को दिए निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 दिसंबर 2025 — मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानों के साथ महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई।

दिनांक 11 दिसंबर 2025 को हुई इस बैठक में एसपी ने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा जनपद पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान को और प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश:

  • महिला शक्ति केंद्र पर आने वाली सभी शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
  • महिला पुलिसकर्मियों एवं आगंतुक महिलाओं के बच्चों के लिए स्थापित शिशु गृह / बाल मित्र केन्द्रों की समुचित देखभाल की जाए।
  • स्कूल–कॉलेज रूट पेट्रोलिंग, वूमेन्स सेफ्टी टीम और एंटी–रोमियो स्क्वॉड को और अधिक सशक्त बनाया जाए।
  • बाजारों, सार्वजनिक स्थलों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग व सतर्कता बढ़ाई जाए।
  • महिलाओं व बालिकाओं को स्वरक्षा, साइबर सुरक्षा, तथा हेल्पलाइन 1090, 181, 112 के प्रति जागरूक करने हेतु नियमित संवाद कार्यक्रम आयोजित हों।
  • मिशन शक्ति से जुड़े सभी उत्कृष्ट कार्यों की दैनिक रिपोर्टिंग समयबद्ध तरीके से मीडिया सेल को भेजी जाए।
  • किसी भी महिला संबंधित शिकायत पर तत्काल, संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

एसपी शाहजहाँपुर ने निर्देशित किया कि मिशन शक्ति 5.0 का मूल उद्देश्य—“नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन”—जन-जन तक पहुंचना चाहिए, और पुलिस को इसमें पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना होगा।

जनपद पुलिस का संकल्प

शाहजहाँपुर पुलिस ने पुनः दोहराया कि जनपद की हर महिला सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त महसूस करे, यही उनका दायित्व और संकल्प है।
“मिशन शक्ति 5.0 को उत्कृष्टता के साथ लागू करना हमारी प्राथमिकता है।”



Post a Comment

0 Comments