स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज–5.0 के अंतर्गत जनपद शाहजहाँपुर में 18 दिसंबर 2025 को एक साथ विशेष अभियान संचालित किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर चलाया गया।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर एवं पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में स्थित कन्या विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के बाहर सघन चेकिंग एवं भ्रमण किया गया। इसका उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं विद्यालयों में जाकर छात्राओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश व जागरूकता संदेश दिए। साथ ही विद्यालयों के आसपास स्थित दुकानदारों एवं व्यवसायियों को संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए, ताकि शैक्षणिक परिसरों के आसपास शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण बना रहे।
चेकिंग के दौरान कुछ थानों में विद्यालयों के आसपास लगे ठेले एवं अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए, जहां असामाजिक तत्वों का अनावश्यक जमावड़ा रहता था। इस कार्रवाई से छात्राओं में विश्वास की भावना बढ़ी है और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित हुआ है।
शाहजहाँपुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति वह पूरी तरह सजग, संवेदनशील एवं प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष अभियानों को प्रभावी रूप से जारी रखा जाएगा।


0 Comments