स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर जनजागरूकता अभियान के क्रम में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, जनपद शाखा शाहजहाँपुर द्वारा नारी सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत मोहल्ला अलीजई स्थित जेड एच खान मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रेडक्रास सोसाइटी की ओर से अल्पसंख्यक छात्राओं को महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात विद्यालय में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को रेडक्रास मेडल पहनाकर एवं स्वच्छता किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित छात्राओं में
- कक्षा 12 की आयशा अजीम
- कक्षा 12 की राखी गंगवार
- कक्षा 11 की नायला
- कक्षा 10 की निकहत हिरा
- कक्षा 9 की तस्मिया
सहित अन्य छात्राएं शामिल रहीं।
इस अवसर पर रेडक्रास के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने रेडक्रास की गतिविधियों एवं विश्व अल्पसंख्यक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस धार्मिक, भाषाई एवं जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1992 में अल्पसंख्यक अधिकारों से संबंधित घोषणापत्र को अपनाने के बाद से यह दिवस मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों की भाषा, संस्कृति, धर्म और परंपराओं के संरक्षण के साथ समानता एवं न्याय सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में रेडक्रास कार्यालय के प्रबंधक मुजम्मिल हसन खां ने रेडक्रास के कार्यों की सराहना की, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
अंत में डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि शीघ्र ही रेडक्रास जनपद के सभी विद्यालयों में अपने जनकल्याणकारी एवं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रिय भूमिका निभाएगा।

0 Comments