स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
थाना गढ़िया रंगीन, जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज–5.0 कार्यक्रम की रूपरेखा “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन” के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में सराहनीय कार्य किया गया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.12.2025 को थाना गढ़िया रंगीन पर श्रीमती रिहाना पत्नी आशिफ, निवासी ग्राम कुनिया तालुका धुवला करीमनगर, थाना गढ़िया रंगीन, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा अपने पति आशिफ पुत्र श्री आजाद, निवासी ग्राम रूधैली, थाना दातागंज, जनपद बदायूँ के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
प्राप्त प्रार्थना पत्र पर थाना गढ़िया रंगीन की मिशन शक्ति टीम—उ0नि0 श्री डालचन्द, म0उ0नि0 श्रीमती दीपा तोमर, म0हे0का0 दीपा कुमारी एवं म0का0 सरस्वती—द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जाँच की गई। जाँच के दौरान दोनों पक्षों को थाना बुलाकर उनकी बातों को गंभीरता से सुना गया तथा मिशन शक्ति टीम द्वारा संवेदनशील एवं प्रभावी काउंसलिंग की गई।
पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के उपरान्त दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह-समझौता कर लिया। काउंसलिंग के पश्चात श्रीमती रिहाना द्वारा अवगत कराया गया कि वह अपने द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर किसी भी प्रकार की कानूनी अथवा अन्य कार्यवाही नहीं चाहती हैं, जिसके संबंध में उनके द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर महिला को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों—1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड लाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा) एवं 108 (एम्बुलेंस सेवा)—की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जनपद के समस्त थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों के माध्यम से उपलब्ध सहायता के बारे में भी बताया गया, ताकि किसी भी आपातकालीन अथवा संकट की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त की जा सके।
0 Comments