स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज–5.0 कार्यक्रम की रूपरेखा “नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन” के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में सराहनीय कार्य किया गया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 14.12.2025 को पीड़िता पूजा पत्नी सन्तोष, निवासी मोहल्ला गांधीनगर, कस्बा एवं थाना जलालाबाद, द्वारा महिला हेल्प डेस्क थाना जलालाबाद पर उपस्थित होकर शिकायत की गई कि उसकी सास श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी रामदीन आए दिन दहेज की मांग को लेकर लड़ाई-झगड़ा करती हैं तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं।
पीड़िता की सूचना पर मिशन शक्ति टीम, थाना जलालाबाद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता के घर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया। मौके पर पीड़िता की सास श्रीमती गुड्डी देवी उपस्थित मिलीं, जिन्हें मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना लाया गया। थाना परिसर में उन्हें सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की प्रताड़ना न करने के संबंध में समझाया गया।
समझाने-बुझाने के उपरान्त श्रीमती गुड्डी देवी द्वारा अपनी पुत्रवधु को आगे किसी भी प्रकार से परेशान न करने का आश्वासन दिया गया, जिसके पश्चात वह अपनी पुत्रवधु श्रीमती पूजा को अपने साथ घर लेकर चली गईं। इस कार्यवाही से पीड़िता की समस्या का समाधान हुआ, जिस पर पीड़िता द्वारा मिशन शक्ति टीम की कार्यवाही की सराहना की गई।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मिशन शक्ति फेज–5.0 अभियान के अंतर्गत थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, विश्वास एवं सशक्तिकरण की दिशा में किया गया एक प्रेरणादायी एवं जनविश्वास बढ़ाने वाला प्रयास है।
0 Comments