स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 08 दिसंबर।
जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत वे सभी अर्ह मतदाता, जिन्हें किसी कारणवश अभी तक गणना प्रपत्र (EF) प्राप्त नहीं हुआ है या जिन्होंने भरे हुए प्रपत्र जमा नहीं किए हैं, उनकी सुविधा हेतु 9 दिसंबर और 10 दिसंबर 2025 को विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
विधानसभा क्षेत्रवार चिन्हित स्थलों पर लगेंगे कैंप
निर्धारित तिथियों पर विधानसभावार चिन्हित स्थलों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहाँ
सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक लेखपाल मौजूद रहेंगे।
कैंप में उपलब्ध सुविधाएँ
- जिन मतदाताओं को EF फॉर्म नहीं मिला है, उन्हें वहीं पर फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा।
- फॉर्म को उसी समय भरवाकर प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- जिन मतदाताओं ने अपने फॉर्म भर लिए हैं लेकिन अभी तक जमा नहीं कर सके, वे कैंप में सीधे फॉर्म जमा कर सकेंगे।
निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामित कर्मचारी दोनों दिनों में अनिवार्य रूप से कैंप स्थल पर मौजूद रहकर
- गणना प्रपत्र वितरित करेंगे,
- भरे हुए प्रपत्र प्राप्त करेंगे,
- तथा संबंधित सभी कार्यवाही समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करेंगे।
0 Comments