शाहजहाँपुर, 28 दिसंबर 2025।
जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में की गई।
थाना कटरा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 283/2025 के तहत पीड़िता द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग, शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी तथा छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर संबंधित धाराओं में वृद्धि की गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 28 दिसंबर 2025 को कटरा ओवरब्रिज के नीचे शाहजहाँपुर की ओर जाने वाली सड़क से अभियुक्त निर्भान सिंह पुत्र रूमसिंह (उम्र लगभग 28 वर्ष), निवासी ग्राम लाईखेड़ा, थाना कटरा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल, उप निरीक्षक संजीत शुक्ला एवं कांस्टेबल अनुराग शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
लखनऊ
0 Comments