Breaking News

सरधना व सरूरपुर खुर्द में ग्राम प्रधानों व सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

 

ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली मेरठ ✍️

मेरठ। उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मंडल के मार्गदर्शन में जनपद मेरठ के विकासखंड सरधना एवं सरूरपुर खुर्द में आयोजित ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों एवं पंचायत सचिवों का दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

प्रशिक्षण के द्वितीय एवं समापन दिवस पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षक रेनु गौतम, जुल्फिकार, दुर्गेश शर्मा, बृजेश कुमार एवं निशा द्वारा ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें स्वयं के आय के स्रोत (OSR), कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), विभिन्न सेवाओं पर शुल्क प्राप्ति, आधार (UIDAI), बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट, जीपीडीपी तथा ओएसआर पोर्टल के प्रभावी उपयोग पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों को बताया गया कि किस प्रकार स्थानीय संसाधनों के माध्यम से ग्राम विकास को गति दी जा सकती है।

इस अवसर पर वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह प्रबंधक डीपीआरसी मेरठ चरनजीत, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सरधना सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सरूरपुर खुर्द नीरज कुमार शर्मा सहित अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में शामिल ग्राम प्रधानों एवं पंचायत कर्मियों ने इसे व्यवहारिक और उपयोगी बताते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

Post a Comment

0 Comments