जनपद की पुलिस अवसंरचना को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुराने एवं अत्यधिक जीर्ण-शीर्ण भवन को पूर्व में ध्वस्त किए जाने के उपरान्त आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सहित थाना कोतवाली के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि नवीन थाना भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी तथा आम नागरिकों को बेहतर, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण में त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त हो सकेगी।
नवीन भवन के निर्माण को जनहित एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
0 Comments