ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे
बंथरा (लखनऊ)। बंथरा थाना क्षेत्र के कुरौनी रोड स्थित द एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में बच्चों की शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास पर केंद्रित विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत बंथरा थाने की टीम विद्यालय पहुंची और छात्रों को सुरक्षा, सतर्कता और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।
करीब दोपहर 12 बजे पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बच्चों से संवाद कर उन्हें आत्मरक्षा, गलत घटनाओं की पहचान, हेल्पलाइन, कानून और समाज के प्रति अपने दायित्वों के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक सवाल पूछे और पुलिस टीम ने सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
विद्यालय की प्राचार्या अंकिता शुक्ला ने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास लक्ष्य है। “इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें जागरूक नागरिक बनाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,” उन्होंने कहा।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को विद्यालय, घर और समाज में सुरक्षित रहने संबंधी व्यवहारिक जानकारी भी दी तथा नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।
0 Comments