स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
:शाहजहांपुर।
उत्तर रेलवे स्टेशन को सुंदर व आधुनिक बनाने के लिए पिछले काफी समय से करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के लिए जिन ठेकेदारों को जिम्मेदारी दी गई है, उनके द्वारा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों की अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री मानक के अनुरूप नहीं है। इस संबंध में पूर्व में समाचार पत्रों में भी खबरें प्रकाशित हो चुकी हैं, इसके बावजूद कार्यप्रणाली में कोई विशेष सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। इससे आमजन में रोष व्याप्त है।
जनता यह सवाल उठा रही है कि उत्तर रेलवे के उच्च अधिकारी, जो इन कार्यों की देखरेख कर रहे हैं, क्या उन्हें इस स्थिति की जानकारी नहीं है या वे जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह कार्य भविष्य में नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि स्टेशन सौंदर्यीकरण से जुड़े सभी निर्माण कार्यों की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ताकि सरकारी धन का सही उपयोग हो सके और स्टेशन वास्तव में सुरक्षित व टिकाऊ रूप में विकसित हो।


0 Comments