ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
माछरा, मेरठ। ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) माछरा पर 23 दिसंबर 2025 से संचालित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को सफल समापन किया गया। यह प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी के निर्देशन में बेसिक शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी माछरा अजय कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया, जिसके लिए वे प्रशंसा की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में समझ और संवेदनशीलता विकसित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, विशेषकर दिव्यांग बच्चों के लिए प्राप्त प्रशिक्षण को सहानुभूति के साथ व्यवहार में लाने की आवश्यकता है।
प्रशिक्षण के दौरान विशेष शिक्षक टीओटी शिवकेश तिवारी, प्रमोद कुमार एवं प्रदेशीय प्रशिक्षक तशरीफ़ अली (रिसोर्स पर्सन) द्वारा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के दैनिक जीवन, पूर्ण पुनर्बलन, आंगनबाड़ी को समावेशी बनाने, 3 से 5 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों की स्कूल रेडीनेस, अभिवृद्धि एवं विकास, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016, दिव्यांगता की शीघ्र पहचान तथा शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग हेतु चेकलिस्ट तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे सहायक उपकरण वितरण, विशेष छात्रवृत्ति, समेकित शिक्षा कार्यक्रम, परिवहन सुविधा, होम बेस्ड एजुकेशन एवं समावेशी शिक्षा पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
समापन अवसर पर तरन्नुम जहां, यासीन बानो, शमा, नाजनीन, रीना, चंचल, सुधा, राखी, राधा, विमलेश, निशि, ममता, अनुराधा सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं। वहीं बीआरसी माछरा के स्टाफ चारू शर्मा, चांद मोहम्मद, इमरान अहमद, अमरीश कुमार शर्मा, सोनू कुमार सहित अन्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग रहा।
0 Comments