Breaking News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सवर्ण आर्मी व बजरंग दल का प्रदर्शन, पुतला दहन

 

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर सिंह कुम्भाणी ✍️

सकरन (सीतापुर)।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में सवर्ण आर्मी और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में सांडा चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के मुखिया का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया।

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। आयोजकों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं और इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।

पुतला दहन कार्यक्रम में बजरंग दल के श्यामजी शुक्ला, रविंद्र मिश्रा, धीरज पाण्डेय, हरिओम तिवारी, आलोक यादव, अखिलेश यादव, अमर सिंह, अनिल तिवारी, सोनू तिवारी सहित सवर्ण आर्मी के मोहित मिश्रा, कमलाकांत अवस्थी, मोनू श्रीवास्तव, अनमोल मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन की निगरानी में प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments