Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग हेतु सतर्क रहना अनिवार्य — परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 दिसम्बर 2025।

शीत ऋतु में घना कोहरा सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनता है। दृश्यता कम होने से हादसे बढ़ जाते हैं। ऐसे में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, शाहजहाँपुर ने वाहन चालकों के लिए एक विस्तृत सुरक्षा सलाह (एडवाइजरी) जारी की है, जिसमें कोहरे में यात्रा के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों का उल्लेख किया गया है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि यथासम्भव कोहरे में वाहन चलाने से बचना चाहिए, क्योंकि समय बहुमूल्य है परंतु जीवन उससे भी अधिक अनमोल है। परिवहन विभाग ने कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए निम्न सुझाव दिए—

  • कोहरे में विवशता होने पर वाहन हमेशा धीमी गति पर चलाएँ।
  • एसी का प्रयोग न करके हल्का हीटर चलाएँ, ताकि विंडस्क्रीन पर धुंध जमा न हो।
  • खिड़कियों को थोड़ा खुला रखें जिससे वाष्प बाहर निकल सके और अन्य वाहनों की आवाजें सुनी जा सकें।
  • वाहन के शीशे कभी हाथ से साफ न करें, केवल सूखे कपड़े या माइक्रोफाइबर क्लॉथ का प्रयोग करें।
  • हेडलाइट को लो बीम पर रखें और दिन में भी हेडलाइट का उपयोग करें।
  • कोहरे में हैजर्ड लाइट ऑन रखें ताकि पीछे से आने वाले वाहन सचेत रहें।
  • स्टीरियो बंद रखें और सड़क के वातावरण की आवाजों पर ध्यान दें।
  • नेविगेशन ऐप की सहायता से अपनी लोकेशन पर निगरानी रखें।
  • आगे-पीछे चल रहे वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें, ओवरटेक न करें।
  • सड़क के बाएँ किनारे के सहारे चलें, बीच सड़क पर बिल्कुल न चलें।
  • निजी वाहनों के पीछे लाल रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप और व्यावसायिक वाहनों पर मानक अनुसार टेप लगवाना अनिवार्य बताया गया।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), शाहजहाँपुर ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

जिला सूचना अधिकारी को उक्त विज्ञप्ति समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने हेतु प्रेषित की गई है।



 

Post a Comment

0 Comments