Hot Posts

6/recent/ticker-posts

📰 “सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई — NH-24/30 पर अवैध कट व अतिक्रमण का निरीक्षण”

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज दिनांक 12 दिसम्बर 2025 को जनपद शाहजहाँपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा जीरो फैटिलिटी प्लान को प्रभावी रूप देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के आदेशानुसार व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा किया गया। निरीक्षण टीम में—
• क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह
• ए0आर0टी0ओ0 सर्वेश कुमार सिंह
• प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय
• राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहायक अभियंता अखंड प्रताप सिंह
शामिल रहे।

टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 24/30 के बरेली मोड़ से गुर्री चौकी तक का भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें—
✔ सभी अवैध कट
रोड साइड अतिक्रमण
अवैध पार्किंग
की विस्तार से जांच की गई।

परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के अधिकारियों ने संबंधित संस्थाओं को तत्काल आवश्यक सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।


🌫 कोहरे को देखते हुए यातायात पुलिस की आमजन से अपील

क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह ने जनता से अनुरोध किया कि—

• अत्यधिक आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
फॉग लाइट का अवश्य प्रयोग करें।
• वाहन को सड़क के किनारे निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।
• वाहन खराब होने पर तुरंत सड़क किनारे हटवाएं।
• वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
सफेद पट्टी (रोड मार्किंग) के सहारे वाहन चलाएं।
• नियंत्रित और सुरक्षित गति का पालन करें।



Post a Comment

0 Comments