स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 20 दिसम्बर।
जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। यह गश्त पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ सम्पन्न हुई।
पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों एवं यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। गश्त का उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना तथा पुलिस के प्रति विश्वास को और अधिक मजबूत करना रहा।
इस दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों को नियमित पैदल गश्त एवं रात्रिकालीन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, बाजार क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने तथा बीट स्तर पर पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद भी किया और उनसे शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में तत्काल डायल 112 पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना देने के लिए नागरिकों को जागरूक किया गया।
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा की गई इस सक्रिय पहल से आमजन में सुरक्षा का भरोसा और पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

0 Comments