स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस के आदेशों एवं निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस शाहजहाँपुर द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, सामान्य एवं आरक्षित वेटिंग हॉल, टिकट विंडो, आउटर एरिया, प्रवेश व निकास द्वारों के साथ-साथ जाने वाली ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की गहन जांच की गई।
चेकिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से यात्रियों के सामान की जांच की गई तथा स्टेशन परिसर में लगातार निगरानी रखी गई। प्रभारी निरीक्षक द्वारा आमजन से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें और सतर्क रहकर सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।
इस अवसर पर राजकीय रेलवे पुलिस के समस्त स्टाफ द्वारा सक्रिय रूप से अभियान में सहभागिता की गई। सघन चेकिंग से स्टेशन परिसर में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई और यात्रियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की।


0 Comments