स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। शहीद दिवस के अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शाहजहाँपुर के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने तीनों शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. प्रभात शुक्ला ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में इन तीनों अमर शहीदों का योगदान अविस्मरणीय है। उनके त्याग, साहस और बलिदान से हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को उसी भावना से देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
प्रो. आलोक मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आज की पीढ़ी को भी उसी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना होगा, जिस समर्पण से हमारे क्रांतिकारियों ने देश को आज़ादी दिलाई। वहीं प्रो. आदित्य कुमार सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाओं का स्मरण करते हुए तीनों शहीदों के जीवनवृत्त और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रो. मीना शर्मा, प्रो. देवेंद्र सिंह, डॉ. मृदुल पटेल, डॉ. संदीप अवस्थी, डॉ. दुर्गविजय, डॉ. प्रतिभा सक्सेना, डॉ. अमित गंगवार, डॉ. नमिता शुक्ला, चंद्रभान त्रिपाठी सहित कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति के वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

0 Comments