स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 19 दिसंबर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में आयोजित सुनवाई के दौरान एक दंपति के बीच आपसी विवाद का सफल समाधान कराया गया। परिवार परामर्श केंद्र में कुल 19 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिनमें से एक दंपति को आपसी सहमति के बाद सकुशल विदा किया गया।
परिवार परामर्श केंद्र में थाना रोजा क्षेत्र से आए दंपति का मामला विचाराधीन था। विवाह के लगभग चार वर्ष बाद पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद उत्पन्न हो गया था, जिसके चलते पत्नी मायके में रह रही थी। दोनों पक्षों की काउंसलिंग के दौरान परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा उन्हें समझाया गया और आपसी संवाद कराया गया।
परामर्श के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ रहने के लिए सहमत हो गए और आपसी सहमति से समझौता कर लिया। इसके पश्चात दंपति को परिवार परामर्श केंद्र से सकुशल विदा किया गया।
इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र में महिला मुख्य आरक्षी चंद्रकांता, परामर्शदाता श्रीमती शशि प्रभा, महिला आरक्षी बबीता, मोनिका, पिंकी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। परिवार परामर्श केंद्र की इस पहल से एक परिवार को टूटने से बचाने में सफलता मिली।

0 Comments