शाहजहाँपुर (कांट):
कांट क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की मनमानी ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। अवैध रूप से दौड़ रहे इन वाहनों ने मुख्य मार्ग को जाम का स्थायी अड्डा बना दिया है। रोजाना लगने वाले लंबे जाम से आम जनता बेहाल है, जबकि पुलिस प्रशासन की चुप्पी लोगों के गुस्से को और भड़का रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कांट थाना थोड़ी ही दूरी पर होने के बावजूद डग्गामार वाहनों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायतें कई बार की गईं, पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोग पुलिस की कार्यवाही को सिर्फ "कागजी खानापूर्ति" करार दे रहे हैं।
जाम से बढ़ी परेशानी
डग्गामार वाहन जहां-तहाँ रुककर सवारियाँ भरते हैं, जिससे सड़क और संकरी हो जाती है। ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो जाता है और घंटों जाम खुलने का नाम नहीं लेता।
स्थानीयों की मांग:
जनता का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह अव्यवस्था किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। लोगों ने प्रशासन से तुरंत सख्त कदम उठाने की अपील की है।
0 Comments