स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 18 दिसंबर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में आयोजित सुनवाई के दौरान दो दंपतियों के पारिवारिक विवादों का आपसी सहमति के आधार पर सफलतापूर्वक समाधान कराया गया।
परिवार परामर्श केंद्र में कुल 10 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिनमें से 02 दंपतियों ने आपसी समझौते के माध्यम से अपने विवाद समाप्त किए। परामर्श प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत दोनों दंपतियों को सकुशल विदा किया गया।
पहला मामला
थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक दंपति, जिनका विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था, के मध्य घरेलू विवाद उत्पन्न हो गया था। पत्नी द्वारा ससुराल पक्ष से विवाद की बात बताई गई, जबकि पति ने परिस्थितियों में सुधार होने की जानकारी दी। परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों ने शर्तों को स्वीकार करते हुए आपसी सहमति से समझौता कर लिया।
दूसरा मामला
थाना सदर बाजार के एक अन्य दंपति, जिनका विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व हुआ था तथा एक 10 माह की पुत्री है, के मध्य घरेलू विवाद चल रहा था। परामर्श के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से साथ रहने पर सहमति व्यक्त की और विवाद का समाधान हुआ।
परिवार परामर्श केंद्र में महिला पुलिस कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को पारिवारिक सौहार्द बनाए रखने, आपसी संवाद से समस्याओं के समाधान तथा शांतिपूर्ण दांपत्य जीवन जीने की सलाह दी।
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से पारिवारिक विवादों का संवेदनशील एवं विधिसम्मत समाधान कर परिवारों को पुनः जोड़ने का कार्य लगातार किया जा रहा है।


0 Comments