स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 18 दिसंबर 2025।
आबकारी आयुक्त के आदेश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद शाहजहांपुर में सख्त कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी शाहजहांपुर के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र–1 सदर सौरभ कुमार यादव द्वारा थाना मदनापुर क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान एक व्यक्ति को 33 पव्वे अवैध मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त आबकारी टीम द्वारा कटरा–जलालाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबों की भी सघन जांच की गई।
जांच के दौरान ढाबा संचालकों को बिना वैध लाइसेंस के मदिरा परोसने की स्थिति में कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।

0 Comments