Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बीएसए मैडम के साथ बच्चों की मुस्कान से महका विद्यालय — जन्मदिन के अवसर पर मनाया तिथि भोज


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

भावलखेड़ा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती में शनिवार का दिन बच्चों के लिए विशेष खुशियों से भरा रहा। शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु आयोजित तिथि भोजन कार्यक्रम ने विद्यालय के वातावरण को उत्साह और अपनत्व से भर दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के कुल 110 बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय में पाँच बच्चों का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया—
कक्षा 1: कृष्णा
कक्षा 2: जोहा
कक्षा 3: आयुष
कक्षा 4: शिवांगी
कक्षा 5: बेबी

माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। केक काटते समय “हैप्पी बर्थडे टू यू” की धुनों ने पूरे विद्यालय को उत्सवमय बना दिया।

⭐ बीएसए दिव्या गुप्ता ने बच्चों संग बैठकर किया भोजन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता स्वयं बच्चों संग बैठकर तिथि भोज में शामिल हुईं। उन्होंने बच्चों को गिफ्ट व चॉकलेट देकर स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया। बच्चों के प्रति अपनत्व भरे व्यवहार ने माहौल को और भी मधुर बना दिया।

उन्होंने कहा—
“कोई भी शिक्षक या ग्रामवासी अपने किसी विशेष अवसर पर विद्यालय में तिथि भोजन कर सकता है। यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि बच्चों से जुड़ने और उन्हें जीवनभर की प्यारी स्मृतियाँ देने का श्रेष्ठ कार्य है।”

⭐ तिथि भोजन का उद्देश्य

तिथि भोजन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना है।
इसके अंतर्गत—

  • कोई भी व्यक्ति अपना जन्मदिन, विवाह वर्षगाँठ आदि विद्यालय के बच्चों के साथ मना सकता है।
  • यह अनिवार्य है कि भोजन केवल विद्यालय परिसर में ही कराया जाए।
  • समुदाय के इच्छुक सदस्य विद्यालय में डाइनिंग शेड, सर्विंग प्लेट, डिनर सेट, बर्तन, वॉटर प्यूरीफायर आदि भी दान कर सकते हैं।
  • नगद सहयोग मध्याह्न भोजन निधि में जमा कराया जा सकता है।

⭐ बच्चों के लिए विशेष भोजन

कार्यक्रम में स्वादिष्ट भोजन तैयार किया गया, जिसमें बच्चे व सभी अतिथि साथ बैठकर शामिल हुए। यह दृश्य विद्यालय में सामूहिकता और सामाजिक समरसता का सुंदर उदाहरण बना।

इस आयोजन के केंद्र में रहे प्रधानाध्यापक राजकुमार तिवारी, जिन्होंने विद्यालय को समुदाय का “घर” बनाने की दिशा में सराहनीय पहल की।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे—
एमडीएम जिला समन्वयक: निश्चय सिंह
शिक्षकगण: शिवकुमार, प्रेक्षा अवस्थी, कल्पना सिंह, गौरी मिश्रा, मोहनी, किरण, रामचंद्र
विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष: सुधीर कुमार
तथा अनेक ग्रामवासी।


यह स्नेहिल आयोजन साबित करता है कि विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि भावनाओं, संस्कारों और सामाजिक एकता का केंद्र है। छोटी-सी पहल ने बच्चों की दुनिया में खुशियों का उजास भर दिया।



Post a Comment

0 Comments