Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन द्वारा स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज दिनांक 05 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के संस्थापक स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा जी की पुण्यतिथि पर संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सहित पदाधिकारीगण ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय शर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके संगठनात्मक योगदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

⭐ अजीत कुमार सिंह का संबोधन

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने भावुक होते हुए कहा—

“सन 2000 में स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा जी ने मुझे प्रधान संगठन से जोड़ा था। उसी समय उन्होंने मुझे उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव बनाया था। तब से ही मैं उनके बताए मार्ग पर चलकर संगठन को मजबूत करने का प्रयास करता आ रहा हूँ।”

उन्होंने आगे कहा—

“आज का दिन अत्यंत दुखद है कि स्वर्गीय शर्मा जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके साथ बिताए पल आज भी आँखों में आँसू ला देते हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि उनके आदर्शों, विचारों और संघर्ष के मार्ग पर चलते हुए संगठन को और अधिक सशक्त बनाएँ।”

कार्यक्रम में संगठन के कई जिला एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वर्गीय शर्मा जी के व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और संगठन निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को याद किया।


स्वर्गीय महावीर दत्त शर्मा जी के प्रति यह श्रद्धांजलि संगठन की एकजुटता और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प है।



Post a Comment

0 Comments