Breaking News

मवाना में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

 

ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली मेरठ ✍️

मेरठ। विकास खंड मवाना स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का बुधवार को सफल समापन हो गया। यह प्रशिक्षण 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक चला।

कार्यशाला का शुभारंभ मवाना खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पूर्ण मनोयोग से सहभागिता करते हुए समावेशी शिक्षा और दिव्यांग बच्चों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

टीओटी के रूप में विशेष शिक्षक अर्जित कुमार एवं मनोज कुमार ने प्रतिभागियों को दिव्यांग बच्चों की अभिवृद्धि एवं विकास, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016, छह वर्ष से पूर्व दिव्यांगता की पहचान, शारीरिक बाधाओं की स्क्रीनिंग के लिए चेकलिस्ट तैयार करने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं—जैसे सहायता उपकरण वितरण, एस्कॉर्ट अलाउंस, बालिका वर्तिका, समेकित शिक्षा अभियान और होम बेस्ड एजुकेशन—की भी जानकारी दी गई।

समापन अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां जमीनी स्तर पर बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं और इस प्रकार के प्रशिक्षण से उनकी दक्षता और संवेदनशीलता और मजबूत होती है। प्रशिक्षण को सफल बनाने में बीआरसी मवाना के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments