Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 18 दिसंबर 2025।

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास के उद्देश्य से 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जनपद शाहजहाँपुर में मनाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पं. राम प्रसाद बिस्मिल सभागार (पुराना जिला अस्पताल) में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री रोहित कुमार सिंह ने की।

कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शाहजहाँपुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। मदरसों के प्रधानाचार्यों, धार्मिक गुरुओं एवं समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में अल्पसंख्यकों के अधिकार, उत्थान एवं सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री रोहित कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का उद्देश्य अल्पसंख्यक समाज के अधिक से अधिक पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने शिक्षा, छात्रवृत्ति, कौशल विकास एवं आर्थिक सहायता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में विभिन्न मदरसों के प्रधानाचार्यों एवं समुदाय प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और अल्पसंख्यक समाज से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। सिख, ईसाई, बौद्ध सहित विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों ने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए सामाजिक एकता और विकास पर बल दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, फाइलेरिया उन्मूलन, बच्चों का टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही यूनिसेफ प्रतिनिधि द्वारा बच्चों के नियमित टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के इस आयोजन में जनपद के विभिन्न वर्गों के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक एवं अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments