Breaking News

सीएम योगी ने की धान खरीद व खाद उपलब्धता की समीक्षा, किसानों को निर्बाध लाभ देने पर जोर

 

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर धान खरीद व्यवस्था और खाद उपलब्धता की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में किसानों को समय पर और बिना किसी बाधा के लाभ सुनिश्चित करने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी क्रय केंद्र पूरी पारदर्शिता और सुचारु कार्यप्रणाली के साथ संचालित हों, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की प्रतीक्षा या असुविधा न झेलनी पड़े। उन्होंने खाद की पर्याप्त आपूर्ति, स्टॉक की नियमित मॉनिटरिंग और जरूरत के अनुसार त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

सीएम योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं पर तत्परता से कार्रवाई की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments