स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 17 दिसंबर।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र के साथ नगर निगम द्वारा सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत अहमद उल्ला शाह पार्क से तेल टंकी तिराहा तक कराए जा रहे सड़क सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़क एवं फुटपाथ की प्रगति तथा गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंता को निर्देशित किया कि फुटपाथ की ऊँचाई निर्धारित मानकों के अनुरूप पर्याप्त रखी जाए, जिससे कोई भी वाहन फुटपाथ पर न चढ़ सके और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी तथा समस्त कार्य मानक गुणवत्ता के अनुरूप एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। साथ ही उन्होंने परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि हॉकी क्लब से रेलवे क्रॉसिंग तक इमली रोड (फटकिया रोड) के चौड़ीकरण एवं डिवाइडर निर्माण हेतु आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत किया जाए, जिससे भविष्य में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू एवं सुरक्षित बनाया जा सके।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल सहित नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


0 Comments