Breaking News

पुवायां इंटर कॉलेज में “बाल विवाह मुक्त भारत” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 24 दिसंबर 2025।

पुवायां इंटर कॉलेज शाहजहाँपुर स्थित सेक्रेट हार्ड एकेडमी में बाल विवाह मुक्त भारत एवं सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर थीम के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिलाधिकारी  एवं मुख्य विकास अधिकारी  के निर्देशानुसार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन से परियोजना समन्वयक श्री विनय कुमार शर्मा ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को गंभीर रूप से प्रभावित करता है, जिससे उनका संपूर्ण जीवन प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है, जिसके लिए दोषी पाए जाने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना, दो वर्ष तक का कठोर कारावास अथवा दोनों का प्रावधान है।
उन्होंने यह भी बताया कि विवाह हेतु बालिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं बालक की 21 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ ली और अपने परिवार, समाज एवं समुदाय में बाल विवाह रोकने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।


इसी क्रम में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर श्रीमती अमृता दीक्षित ने बच्चों को वीर बाल दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा सुशासन सप्ताह – प्रशासन गाँव की ओर अभियान के अंतर्गत बच्चों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल कल्याण विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें प्रमुख रूप से—

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
  • वन स्टॉप सेंटर
  • बाल सेवा योजना
  • स्पॉन्सरशिप योजना
  • 181 महिला हेल्पलाइन
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
  • पति की मृत्यु पर निराश्रित महिला पेंशन योजना

कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाइजर श्री सुधीर कुमार, दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments