Hot Posts

6/recent/ticker-posts

घने कोहरे में खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

निगोही (शाहजहांपुर)।
निगोही थाना क्षेत्र के लधोला गांव में घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार लधोला गांव निवासी 30 वर्षीय इतवारी सिंह, पुत्र सरदार सिंह, मंगलवार रात लगभग 8:30 बजे चेना रूरिया से अपने घर लौट रहे थे। गांव में प्रवेश करते समय सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली घने कोहरे के कारण दिखाई नहीं दी, जिससे उनकी बाइक उससे टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने सड़क पर बिना संकेतक खड़े भारी वाहनों को हादसे का कारण बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।



Post a Comment

0 Comments