स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर।
आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को जनपद शाहजहांपुर के विकास खंड भावलखेड़ा में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माननीय विधायक ददरौल श्री अरविंद कुमार सिंह द्वारा 258 दिव्यांग बच्चों को 298 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।
यह वितरण भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को, कानपुर के माध्यम से किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है। वितरित उपकरणों में बच्चों की आवश्यकतानुसार सहायक सामग्री शामिल रही।
कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला समन्वयक श्री सोहन शुक्ला, अखिल सक्सेना सहित अन्य सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

0 Comments